डी फार्मा क्या है? डी फार्मा कैसे करें? डी फार्मा के बारे में पूरी जानकारी। : नमस्कार दोस्तों, हम मेडिकल की दूकान पर अक्सर सरदर्द और बुखार की टेबल लेने जाते हैं। क्या आप इस बारे में जानते हैं की मेडिकल की दुकान खोलने के लिए भी कई प्रकार की डिग्री की आवश्यकता होती हैं। मेडिकल की दूकान खोलने के लिए कम से कम फार्मा की डिग्री की आवश्यकता होती हैं।
आपको इस बात की जानकारी हैं ? की मेडिकल की दूकान खोलने के लिए आवश्यक यह D Pharma kya hota hai ? और D Pharma कैसे करे ? अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से इसी के बारे में पूरी जानकरी देने की कोशिश रहेगी।
इस लेख के माध्यम से आपको इसकी पूरी जानकारी दी जायेगी की आप अगर आप भी करना चाहे तो आप किस प्रकार से D Pharma कर सकते हैं और इसकी परिभाषा क्या होती हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।
D Pharma क्या होता हैं ?

D Pharma यह एक दस्तावेज और डिप्लोमा होता हैं जिसे कक्षा 12 में विज्ञान पढने के बाद किया जा सकता हैं। इसको फार्मसी विज्ञान का सबसे ज्यादा प्रचलित कोर्स माना जाता हैं। इसको करने के बाद एक सामान्य विद्यार्थी फार्मासिस्ट बन सकता हैं और फार्मा से सम्बंधित कार्य कर सकता हैं। इस कोर्स में फार्मासिस्ट के अलावा और भी कई कार्य किये जा सकते हैं जैसे दवाईयों के डिस्ट्रीब्यूशन और उनको बेचने से सम्बंधित हैं।
D Pharma करने के लिए क्या योग्यता चाहिए ?
अगर आपने भी D Pharma करने के मन बना लिया हैं तो आपको इसके बारे में कुछ सामान्य जानकारी दे देते हैं की इसके लिए क्या – क्या योग्यता चाहिए। इसके लिए आपको यह कुछ निम्न योग्यता चाहिए।
- अभियार्थी जो यह कोर्स करना चाहते हैं वो कक्षा 12 पास चाहिए।
- इसके अलावा उस अभियार्थी के कक्षा 12 में भोतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान अनिवार्य के साथ गणित और जीवविज्ञान में से कोई एक विषय होनी चाहिए।
- इसके अलावा कक्षा 12 में उस अभियार्थी के कम से कम 35 से 45 प्रतिशत नंबर होने चाहिए।
D Pharma कैसे करे ?
D pharma करने के लिए आप किसी भी कॉलेज यानी सरकारी और निजी कॉलेज से कर सकते हैं। अगर आप सरकारी कॉलेज से करते हैं तो उसके लिए शायद आपको एंट्रेंस एग्जाम ना देना पड़े वही अगर आप इसे सरकारी कॉलेज से करते हैं तो उसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता हैं।
एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद आपको अलग – अलग सरकारी कॉलेज अलोट की जाती हैं जिसके बाद आपको वहा जाना होता हैं और निस्चित अवधि के लिए प्रवेश लेना होता हैं। इसके बाद आपको वहा इसके बारे में सिखाया जाता हैं और हर वर्ष इसका एग्जाम लिया जाता हैं जिसमे पास होने पर आपको फार्मासिस्ट की डिग्री दी जाती हैं।
D Pharma Career Scope
2 साल की D Pharma करने के बाद आपके पास क्या स्कोप रहते हैं जिससे आप अपने जीवन में इस डिप्लोमा की सहायता से आगे बढ़ सकते हैं। इस डिप्लोमा को करने के बाद आपके क्या स्कोप रहेंगे उसके बारे में भी जान लीजिये।
- सबसे पहली बात तो यह की हम सब जानते हैं की किसी भी मेडिकल दूकान को खोलने के लिए कम से कम फार्मा की डिग्री की आवश्यकता होती है। D pharma करने के बाद ही आप एक मेडिकल दूकान खोल सकते हैं।
- इसके अलावा आज मेडिकल में हर रोज कई नई – नई प्रकार की दवाईयों की खोज हो रही हैं। ऐसे में एक फार्मासिस्ट उस कंपनी को ज्वाइन कर सकता हैं और वो भी नई नई प्रकार की दवाइयों की खोज कर सकता हैं।
- इसके अलावा मेडिकल में आप निजी कंपनी और फार्मा कंपनी में भी जॉब पा सकते हो। D। pharma करने के बाद आप MR भी बन सकते हो। MR यानी medical representative।
- इसके अलावा आप सरकारी और निजी अस्पताल में भी फार्मासिस्ट के तौर पर लग सकते हैं। जहा पर दवाईयों से सम्बंधित काम होता हैं वहा आप इस डिप्लोमा के साथ जुड़ सकते हैं।
यह तो कुछ निम्न स्कोप हैं जिसे आप कर सकते हैं। इसके आलवा भी कई ऐसी कंपनिया हैं जहा पर फार्मासिस्ट की आवश्यकता होती हैं तो आप वहा भी आवेदन कर सकते हैं।
Career in D Pharma Course
ऊपर बताये गये इन स्कोप के अलावा आप और इन सभी करियर आप्शन को अपना सकते हो।
- सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में फार्मासिस्ट
- ड्रग इंस्पेक्टर
- ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव
- मेडिसिन मार्केटिंग
- मेडिकल स्टोर
- ड्रग इंस्पेक्टर
- मेडिकल एजेंसी
- रिसर्च सेंटर
- साइंटिफिक ऑफिसर
- प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव
इनमे भी आप अपनी किस्मत इस डिप्लोमा के साथ अपना सकते हो।
भारत में D Pharma Institute
वैसे तो आपके आसपास ऐसे कई इंस्टिट्यूट होंगे जो D Pharma और B pharma जैसे कोर्स करवाते होंगे। परन्तु इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसे कई इंस्टिट्यूट के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी पोपुलर हैं। यह कुछ निम्न इंस्टिट्यूट हैं –
- दिल्ली फार्मास्युटिकल्स साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी
- आचार्य नरेन्द्रदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी, गोंडा
- देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, देहरादून
- विजडम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, ऐहमदबाद
- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
- संदीप यूनिवर्सिटी,नासिक
- IFTM यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
- के आर मंगलम यूनिवर्सिटी, गुणगांव
- मंगलायतन यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
- NIMS यूनिवर्सिटी, राजस्थान
- रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
- रक्षपाल बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, दिल्ली
- इंटरीगल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- महेन्द्रगयात्री पैरामेडिकल कॉलेज, बरेली
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब
- रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली
- श्रीराममूर्ति मेडिकल कॉलेज, बरेली
- वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर
- सन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, शाहजहांपुर
- Dr।RMLD इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, पुवायां
- एपीजे यूनिवर्सिटी, दिल्लीएमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ, दिल्ली
- महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी, लखनऊ
इन सब के अलावा और भी कई ऐसे इंस्टिट्यूट हैं जहा पर इस कोर्स को कर सकते हैं।
D Pharma करने की फीस
D pharma करने में कितना खर्चा आता है इसके बारे में भी जान लीजिये ताकि आपकी भविष्य में इससे सम्बंधित कोई दिक्कत नहीं हो। सरकारी संस्थानों से इस कोर्स को करने पर आपको तक़रीबन 45 हजार के आसपास खर्चा आ सकता हैं वही निजी संस्थानों से करने पर इस कोर्स के लिए खर्चा 1 लाख तक का आ सकता हैं।
D Pharma अवधि
यह कोर्स और डिप्लोमा कम से कम 2 साल का होता हैं। इस कोर्स को करने के बाद कही भी आसानी से जॉब पा सकते हैं।
D Pharma का syllabus
इस डिप्लोमा को करने के दोहरान आपको क्या – क्या पढना होता हैं इसके बारे में भी जान लीजिये। इस लेख में आगे आपको डिप्लोमा के 2 साल के syllabus के बारे में बताया गया हैं। हालांकि यह कोर्स विश्वविद्यालय के अनुसार बदल सकता हैं परन्तु उन सब में यह कॉमन चीज़े हो सकती हैं।
D Pharma सिलेबस
1st Year
औषध बनाने की विद्या I
फार्मास्युटिकल रसायन विज्ञान I
फार्माकोग्नॉसी
बायोकैमिस्ट्री क्लीनिकल पैथोलॉजी
मानव शरीर रचना विज्ञान शरीर विज्ञान
स्वास्थ्य शिक्षा समुदाय फार्मेसी
2nd Year
औषध बनाने की विद्या II
फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री II
फार्माकोलॉजी विष विज्ञान
फार्मास्युटिकल न्यायशास्र
ड्रग स्टोर व्यापार प्रबंधन
अस्पताल नैदानिक फार्मेसी
निष्कर्ष
इस लेख में आपको D pharma kya hai or kaise kare ? के बारे में बताया गया है। उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा।