Kala Sona Kise Kahate Hain : नमस्कार दोस्तो, आप सभी का स्वागत है। आज के समय मे काला सोना का उपयोग बहुत अधिक मात्रा में किया जा रहा है, वर्तमान समय मे अनेक उद्योग काला सोना पर निर्भर है, वर्ष 2021 में यूरोप काला सोना संकट से जूझ रहा था वही एशिया में भी यह संकट आने वाला था एवं कुछ जगहों पर आए भी। वर्तमान समय मे काला सोना मानव जीवन के लिए सबसे उपयोगी समान में से एक है। आज हम इस पोस्ट में आपको काला सोना के बारे में विस्तार से बतायेंगे।
काला सोना पूरी तरह से काला होता है और इसका उपयोग सोना के समान होता है और यह कीमित मिनरल्स में से एक है। आज के समय मे सर्वाधिक मात्रा में काला सोना का उपयोग किया जाता है, इसका उपयोग आज के समय में अनेक तरह से उपयोग करते है। इस पोस्ट में हम काला सोना के बारे में बात करेंगे, आप यदि काला सोना के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तब आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े, क्योकि आज के समय मे काला सोना का उपयोग अनेक उद्योग एवं कारखाना में होता है, तो चलिए दोस्तो हम काला सोना के बारे में विस्तार से जानते है।
काला सोना किसे कहते है :

काला सोना कोयला को बोलते है, पृथ्वी में सर्वाधिक मात्रा में काला सोना अर्थात कोयला मिलता है। भारत मे अनेक प्रकार के कोयला मिलता है, और कोयला एक ठोस कार्बनिक पदार्थ है, और यह ऊर्जा का मुख्य स्रोतों में से एक है, क्योंकि 30 से 40 प्रतिशत भाग कोयला पूरी दुनिया में ईधन के लिए उपयोग होता है। कोयला से अनेक प्रकार के दहन सेल एवं उपयोगी पदार्थ प्राप्त किया जाता है। विभिन्न प्रकार के कोयला में कार्बन की मात्रा अलग-अलग होता हैं, और कार्बन की मात्रा के अनुसार ही कोयला को वर्गीकृत किया गया है।
कोयला के प्रकार :
आज के समय मे कोयला का सर्वाधिक उपयोग होता है एवं कार्बन की मात्रा के अनुसार कोयला को चार भागों में बांटा गया है, एवं यह चार भाग निम्नलिखित है-
- एंथ्रेसाइट
- बिटुमिनस
- लिग्नाइट
- पीट
कोयला सर्वाधिक कहां पाया जाता है?
वर्तमान समय में भारत में कोयला का उत्पादन दुनिया मे तीसरे स्थान में है और यहाँ लगभग 285 अरब टन का भंडार वर्तमान समय मे मौजूद है। विश्व मे कोयला उत्पादन में चीन पहले नंबर पर है उसके बाद यू. एस. ए. हैं। वर्तमान समय मे भारत में प्राप्त संपूर्ण कोयला का 67% भाग बिजली उत्पादन में खपत होता है और हमारे देश में कोयला का उत्खनन ‘Cole Limited India’ द्वारा किया जाता है, एवं इसकी स्थापना सन 1975 में हुआ था, और हमारे देश में कोयला सर्वाधिक मात्रा में झारखंड राज्य में मिलता है।
काला सोना वास्तव में क्या है :

वर्तमान समय में कोयला का प्रयोग सर्वाधिक मात्रा में होता है, एवं पेट्रोलियम पदार्थ के अंतर्गत आने वाले कोयला को काला सोना कहा जाता है। तथा कोयला काले रंग का एक ठोस एवं ज्वलनशील पदार्थ है। कोयला कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, कम मात्रा में नाइट्रोजन, सल्फर एवं फास्फोरस का मिश्रण होता है। इसका उपयोग ईंधन के रूप में सर्वाधिक मात्रा में किया जाता है, आज के समय मे काला सोना का उपयोग काफी अधिक मात्रा में होता है, क्योकि कोयला आदिकाल से उपयोग में होते आ रहा है, आज के समय मे कोयला काफी महत्वपूर्ण मिनरल्स हो गया है।
काला सोना का उपयोग क्या है :
काला सोना कोयला को कहते है एवं कोयला का तीन प्रकार से उपयोग में लाया जाता है, कोयले घरेलू काम, रासायनिक क्रियाओ एवं उधोग धंधों में सर्वाधिक मात्रा में Use होता है। कोयले का मुख्यत:उपयोग ईधन के रूप में किया जाता है, क्योंकि कोयला को जलाने से बहुत कम या फिर बिल्कुल भी धुँआ नहीं निकलता है, इसके साथ साथ कोयले में गंधक की मात्रा बहुत कम होता है जिसके कारण कोयला जल्दी जल जाता है, और इसमें आग आसानी से पकड़ लेता है।
इसके अलावा इसका उपयोग अनेक उद्योग में और रसायनिक प्रक्रियाओ में कोयला का उपयोग किया जाता है, जैसे टायर, ट्यूब, कागज, चमड़े, पेन्सिल एवं जूते के निर्माण आदि में कोयला का Use किया जाता है। कोयला से अनेक प्रकार के रसायन भी प्राप्त किया जाता है, कोयले से कोयला गैस बनाया जाता है, जिसका प्रयोग प्रकाश एवं ऊष्मा प्राप्त करने के लिए किया जाता हैं।
कोयला कैसे मिलता हैं?
कोयला साधारण लकड़ी को जलाकर एवं उसके अंगारों को बुझाने के बाद में जो बचता है उसे कोयला कहते है, पर यह लकड़ी का कोयला होता है। वही खनन के द्वारा प्राप्त कोयले को ‘पत्थर का कोयला’ कहा जाता है, जिसका उपयोग सर्वाधिक मात्रा में किया जाता है। प्राकृतिक कोयला बनने में 1000 साल लग जाते है, प्राकृतिक आपदा से पेड़ एवं वनस्पति धरती के अंदर समा जाता है वही कोयला बनता है, पेड़ो का अंदर समा जाना और उसका कार्बनीकरण होता है वही से कोयला बनता है क्योकि कोयला में कार्बन की मात्रा होता है।
लेख से जुड़ी जरूरी बातें।
इस लेख में हमने आपको “काला सोना किसे कहते हैं” से जुड़ी पूरी जानकारी दी है यदि आप को काला सोना से जुड़ी पूरी जानकारी मिली हो तो इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों और परिवार वालों तक जरूर सांझा करें ताकि वह भी काला सोना किसे कहते हैं के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सके और उनको भी काला सोना क्या होता है से जुड़ी पूरी जानकारी पता चल जाए धन्यवाद दोस्तों इस लेख को पढ़ने के लिए।