Twitter पर Organic Follower कैसे बढ़ाये ? 2022

फेसबुक, इन्स्ताग्राम के साथ ही ट्विटर की लोकप्रियता भी काफी बढ़ रही है। ऐसे में हर कोई चाहता है की ट्विटर पर भी अपनी प्रोफाइल हो और अपनी एक डिजिटल पहचान बने। ट्विटर पर भी लोकप्रियता बढाने के और उस पर अपनी प्रोफाइल हर कोई बनाना चाहता है। ऐसे में सवाल यही उठता है की ट्विटर पर Follower कैसे बढ़ाएंगे

आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से और समझते है की हम किस प्रकार से अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर रियल फोल्लोवर कैसे बढ़ाएंगे ? हालांकि यह एकदम आसान तरीका है परन्तु हम आपको ऐसे कुछ बिंदु या ट्रिक बतायेंगे जिन्हें आप Follow करते है तो उसकी मदद से आप अपनी प्रोफाइल पर Follower बढ़ा सकते है। 

Twitter पर Organic Follower कैसे बढ़ाये ?

Twitter पर Organic Follower कैसे बढ़ाये ?

हमारे पास ऐसे कई आप्शन है जो हमे मदद करते है जिससे हम Follower बढ़ा सकते है। आईये जानते है ऐसे ही ओग्रनिक टिप्स और ट्रिक्स के बारे में विस्तार से – 

#1 अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल बनाये ?

ट्विटर पर Follower बढाने के ले लिए हमे सबसे पहले अपनी प्रोफाइल को ऐसे सेट करना होता है की वो एकदम रियल और प्रोफेशनल दिखे। प्रोफाइल पर एक अच्छा सा नाम, एक अच्छी प्रोफाइल अगर कोई ब्रांड का अकाउंट है तो लोगो, एक अच्छा का यूजरनेम और बायोग्राफी में बायो भी डालना होता है। 

इसके बाद ही लगता है की वास्तव में हमारा रियल अकाउंट बना हुआ है और इसके साथ ही हमारी प्रोफाइल पर Follower बढ़ने लगते है। इस तरह से अपनी प्रोफाइल को जरुर बढ़ा सकते है और Follower बढ़ा सकते है। 

#2 रेगुलर ट्वीट करे ?

ट्विटर पर Follower बढाने के लिए एक और दूसरा आप्शन यह रहता है की इस पर हमे रेगुलर Tweet करना चाहिए। जब भी हम रेगुलर पोस्ट करे है या रोजाना ट्वीट करते है तो इससे हमे यह बेनिफिट मिलता है की इससे हमारी प्रोफाइल की Reach बढती है और इसकी मदद से हमारी प्रोफाइल लोगो की नजरों में आती है।

एक ही विषय पर ट्वीट करने से अकाउंट की अथॉरिटी बढती है और उसके बाद ही आपको इस प्रोफाइल पर Follower मिलने के आसान बढ़ जाते है। प्रोफाइल पर काम करने से पहले इस बात का ध्यान दे की आपकी प्रोफाइल पर आप एक ही विषय पर ध्यान दे और उससे सम्बंधित ही Tweet करे। 

#3 Hashtag का इस्तेमाल करे 

इसके साथ ही हमे इस बात का भी ध्यान रखना होता है की हम Tweet के साथ ही Hashtag का इस्तेमाल करे। Hashtag का इस्तेमाल करने के बाद हमे इस बात का फायदा मिलता है की हमारी प्रोफाइल लोगो के बीच में काफी तेजी से फैलती है और लोगो की पहचान में आती हो।

सोशल प्रोफाइल के जमाने के हमे इस बात का भी ध्यान देना होता है की हमारी प्रोफाइल में ही विषय से जुड़े Hashtag हो। मान लीजिये की हमारी प्रोफाइल सोशल मीडिया से जुडी है तो हमे इस बात का ख्याल रखना होता है की हम ज्यादातर सोशल मीडिया से जुड़े मुद्दों पर ही ट्वीट करे ताकि इस प्रोफाइल पर Reach बढे और उन लोगो तक पहुचे जो सोशल मीडिया के बारे में जानना और पढना चाहते है। 

#4 Follow Brands और Popular person

कई बार हम खुद की प्रोफाइल को तैयार करने के साथ ही यह भूल जाते है की हम दुसरो की प्रोफाइल पर भी थोडा ध्यान देना होता है। आपका जो टॉपिक होता है उन टॉपिक से जुडी प्रोफाइल को Follow करे और उसके साथ ही हमे उन प्रोफाइल पर Follow करने के साथ ही उनकी प्रोफाइल पर किये गये ट्वीट पर ReTweet भी करे। 

इस तरह से आपकी प्रोफाइल की Organic Reach बढ़ेगी और आपको इससे फायदा मिलेगा और आपकी प्रोफाइल पर बेहतरीन मौका होगा की लोग आपको Follow करे। इसके बाद आपकी प्रोफाइल को प्रमोट करने से कोई नही रोक सकता है। अगर आपकी प्रोफाइल वास्तविक लगती है तो उसके बाद ही लोग आपको Follow करेंगे और आपकी प्रोफाइल को देखना पसंद करेंगे। 

#5 Retweet करते रहे 

अपनी प्रोफाइल को लोगो तक पहुचाने का एक ही और आप्शन है की हमे जो लोग ट्वीट करते है उन पर हम Retweet करे और उस प्रोफाइल को पिंग करे। लोगो  किओ राय पर अपनी राय जरुर दे। हालांकि इसमें एक बात का ध्यान दे की आप केवल उन्ही प्रोफाइल पर Tweet करे जो आपकी प्रोफाइल और आपकी NICHE से मैच करे। 

इसके साथ ही आप रेगुलर पोस्ट करते रहे और उन लोगो को भी Follow करते रहे। अपनी प्रोफाइल को लेकर हमेशा ही अपडेट रहे। Retweet करने के साथ ही दुसरो के ट्वीट को Quote भी करते रहे। 

#6 प्रोफाइल को प्रमोट करे ?

यह आप्शन ऑप्शनल है क्योंकि इसमें कुछ खर्चा होता है जो की हजारों में हो सकता है। बात ही है  की यह आपके बजट पर मिलता है या नही, इस बात पर निर्भर करता है। प्रमोट करने के लिए आप किसी अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल कर भी इस्तेमाल कर सकते है और इसके साथ ही आपकी प्रोफाइल बूस्ट हो जायेगी और आपको इससे फायदा मिलेगा। 

इस तरह से अपनी प्रोफाइल पर Organically Follower बढ़ा सकते है।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपको How To Get Real Followers On Twitter Organically [2022] hindi के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आएगा।

About Vishal

Check Also

IGTop : Instagram Reels Viral – यह 4 ट्रिक इस्तेमाल करलो Instagram Reels पर से 1M+ Views मिलेंगे।

सोशल मीडिया जैसे Instagram पर हम रोजाना कई ऐसी फोटो और अपनी पोस्ट डालते है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *