कपिल शर्मा शो की टिकट कितने की है और कपिल शर्मा शो में कैसे जाएं, इसके बारे में अधिकतर लोग जानना चाहते हैं। वर्तमान समय में किसी से पूछा जाए कि आपका पसंदीदा टीवी सीरियल कौन सा है तो सभी की जुबान पर the Kapil Sharma show का नाम आता है। कपिल शर्मा शो शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया जाता है जिसको देखने के लिए भारत के लोग बेहद ही उत्सुक रहते हैं।
ऐसे में अगर आप the Kapil Sharma show के दीवाने हैं और कपिल शर्मा शो को देखना पसंद करते हैं तो आपके मन में भी कभी ना कभी यह सवाल आया होगा कि कपिल शर्मा शो की टिकट कितने रुपए की है और कपिल शर्मा शो में कैसे जाएं। तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको इन्हीं सब सवाल का जवाब देंगे, साथ ही आपको कपिल शर्मा शो से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी इस लेख में दी जाएगी।
कपिल शर्मा शो की टिकट कितने रुपए की है।

Name of CEO | The Kapil Sharma show |
channel name | Sony entertainment television |
the Kapil Sharma show ticket price | Free |
Telecast days | Saturday & Sunday |
Kapil Sharma Instagram | @kapilsharma |
बहुत से लोगों को लगता होगा कि हमें कपिल शर्मा शो में जाने के लिए कपिल शर्मा शो की टिकट खरीदनी होती होगी और टिकट की कीमत तकरीबन 1500 से ₹2000 होगी, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कपिल शर्मा शो के लिए कोई टिकट नहीं लगती और आप कपिल शर्मा शो में बिना कोई पैसा दिए जा सकते हैं।
कपिल शर्मा शो की टिकट से जुड़ी आपको एक बेहद ही कमाल की बात बताते हैं यदि आप कपिल शर्मा शो में जाते हैं तो आपको कपिल शर्मा शो में जाने के लिए कोई भी पैसे नहीं देने होंगे, साथ ही आपको कपिल शर्मा शो देखने के बदले 500 से ₹1000 दिए जाते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि हमें कपिल शर्मा शो देखने के लिए कोई पैसे नहीं देने बल्कि हम कपिल शर्मा शो को देखते हैं तो हमें बदले में पैसे क्यों मिलते हैं, तो हम आपको बता दें the Kapil Sharma show की शूटिंग तकरीबन 12 घंटे तक चलती है उस शूटिंग के दौरान बहुत से ऑडियंस को इकट्ठा है।
इसलिए कोई कपिल शर्मा शो में जाता है तो उसको कपिल शर्मा शो देखने के बदले पैसे दिए जाते हैं और आप कपिल शर्मा शो को फ्री में देख सकते हैं लेकिन आपको 12 घंटे तक कपिल शर्मा शो के set पर बैठना होता है और आप वहां पर अपना मोबाइल फोन भी नहीं चला सकते और किसी से बात नहीं कर सकते।
The Kapil Sharma show में कैसे जाएं।

बहुत से लोगों को लगता है कि हमें कपिल शर्मा शो में जाने के लिए किसी तरह का कोई फॉर्म ऑनलाइन भरना होता है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें the Kapil Sharma show में जाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई फॉर्म नहीं भरना होता।
अगर आपकी जानकारी टीवी जगत में बहुत है तो आपको कपिल शर्मा शो में इनवाइट किया जाता है। और अगर आप साधारण इंसान हैं तो आप कपिल शर्मा शो की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर अपने बारे में कुछ जानकारी देकर कपिल शर्मा शो का इनविटेशन प्राप्त कर सकते हैं।
आप Kapil Sharma show में coordinator के द्वारा भी जा सकते हैं आपको coordinator के नंबर arrange करने होते हैं, फिर आप coordinator से बात करके आसानी से कपिल शर्मा शो में जा सकते हैं लेकिन कपिल शर्मा शो में भेजने के लिए आपको कोऑर्डिनेटर को पैसे देने होते हैं।
The Kapil Sharma show से जुड़ी रोचक जानकारी।
अगर आप कपिल शर्मा शो में जाना चाहते हैं तो आप सिर्फ और सिर्फ इसलिए कपिल शर्मा शो में जाने की सोच रहे होंगे कि अपने पसंदीदा film actor से सवाल कर सकें। लेकिन आपको बता दें आप अपनी मर्जी से किसी भी स्टार से सवाल नहीं कर सकते। बल्कि यह पूरी तरह से scripted होता है कौन सा सवाल पूछना है इसके बारे में creative team बताती है और उस सवाल का जवाब कपिल शर्मा को क्या देना होता है यह पहले से निश्चित होता है।
अगर आप कपिल शर्मा शो में जाते हैं तो आपको कपिल शर्मा शो में बिना बात के हंसना होता है अगर कोई हंसी की बात भी नहीं है तब भी आपको हंसना होगा।
कपिल शर्मा शो देखने के लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने होते बल्कि आप कपिल शर्मा शो को देखते हैं तो उसके बदले आपको पैसे दिए जाते हैं और आपको कपिल शर्मा शो पर 12 घंटे तक रुकना होता है। इस बीच आपको खाने के लिए स्वादिष्ट व्यंजन दिए जाते हैं जिनके आपसे कोई पैसे नहीं लिए जाते।
लेख से जुड़ी जरूरी बातें।
- Kapil Sharma show ticket price कितनी है।
- The Kapil Sharma show में कैसे जाएं।
- Kapil Sharma show में जाने के लिए क्या करना होता है।
इस लेख के माध्यम से हमने आपको कपिल शर्मा शो से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराई है अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो आप इस लेख को सभी Kapil Sharma show के प्रेमी तक जरूर साझा करें, ताकि वह भी Kapil Sharma show की ticket कितने की है, इसके बारे में जान सकें।